STORYMIRROR

dr. kamlesh mishra

Inspirational

4  

dr. kamlesh mishra

Inspirational

नारी जागृति

नारी जागृति

1 min
284

मृत्यु की नींद में,

तुमको सोने न देंगे।

असमय काल कवलित,

तुमको होने न देंगे।


अपने जीवन में अमरता का,

रस  घोल दो।

नारी क्या हो तुम,

दुनिया से बोल दो।


न दे कोई घर ,

तो  गम न करो।

नया  घर बनाने की,

तुम तमन्ना करो।


इस जद्दोजहद में,

अपना तन घोल दो।

नारी क्या हो तुम,

दुनिया से बोल दो।


तुम स्वयं हो पथ गामिनी,

न हो किसी की अनु गामिनी।

अपने हृदय से मेट दो नारी क्या हो,

तुम दुनिया से बोल दो। 

  

दुखहारी नहीं सिर्फ हारी हो तुम,

मीरा वही लक्ष्मी रानी हो तुम।

संसार में ये सुर घोल दो,

नारी क्या हो तुम दुनिया से बोल दो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational