STORYMIRROR

Vanita Saroha

Inspirational

3  

Vanita Saroha

Inspirational

हिम्मत

हिम्मत

1 min
292

थोड़ा धीरज रख,

थोड़ा और जोर लगाता रह !!

किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,

खुलने में वक्त लगता है !!


कुछ देर रुकने के बाद,

फिर से चल पड़ना दोस्त !!

हर ठोकर के बाद,

संभलने में वक्त लगता है !!


बिखरेगी फिर वही चमक,

तेरे वजूद से तू महसूस करना !!

टूटे हुए मन को,

संवरने में थोड़ा वक्त लगता है !!


जो तूने कहा,

कर दिखायेगा रख यकीन !!

गरजे जब बादल,

तो बरसने में वक्त लगता है !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational