✨"समय नियोजन"✨
✨"समय नियोजन"✨
देखो, समय का नियोजन करों,
जो जीवन हैं अपनों सुख शांति से भरो।
कितनी हैं सुंदर जा अपनी नीति,
आपस में हेलमेल, करो प्रीति।
मिटे भेदभाव, ऐसो जतन करो।
जो जीवन-------
अपनी जा धरती परम पावन,
सुंदर है दृश्य जा के मनभावन।
देखो हिमालय कैसो खरो।
जो जीवन--------
आये है राम यहां आये कन्हैया,
सीताजी आई और राधा मैया।
गोकुल अयोध्या में दर्शन करो।
जो जीवन-------
मैया नर्मदा के दर्शन करो,
कार्तिक के महीना में मेला लगो।
दीन दुखियारो के काम परो।
जो जीवन-------