STORYMIRROR

J P Raghuwanshi

Inspirational

4  

J P Raghuwanshi

Inspirational

"धन"

"धन"

1 min
542


माना कि जीवन में,धन की महती आवश्यकता है,

पर,धन साधन है, साध्य नहीं।

माना कि धन से मूलभूत जरूरतें पूरी होती हैं ,

पर धन सुख-शांति का साधक नही।


धन से भौतिकवादी चीजें खरीदी जा सकती हैं ,

पर मन का आनंद सुख चैन शांति नहीं।

धन कमाना, इकट्ठा करना बुरी बात नहीं है,

पर, झूठ-फरेब,धोखे से कमाना वाजिब नहीं ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational