STORYMIRROR

J P Raghuwanshi

Inspirational

3  

J P Raghuwanshi

Inspirational

परिवर्तन'

परिवर्तन'

1 min
351

हम देश हैं माली,

हम देश बदल देंगे।

सुंदर है चमन अपना,

 अब नया रूप देंगे।


अब कोई भारतवासी,

 भूखा नहीं सोवेंगा।

घर-घर में खुशी होगी,

 भरपूर अन्न देंगे।


अब पढ़े-लिखे साथी,

 बेकार न बैठेंगे।

कौशल विकास द्वारा,

 रोजगार उन्हें देंगे।


सबकी हो छत अपनी,

 सबको कुटीर देंगे।

डालेंगे पाइप,

     घर-घर में जल देंगे।


जब तक है,कोरोना,

 कोई न ढील देंगे।

टीका लगवायगें,

 सुरक्षा कवच देंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational