मै नारी हूं
मै नारी हूं
मै नारी हूं।
जरूरत पड़ने पर तुम्हारी हूं।
मुझ पर नज़र भी उठाके देखी तो,
जलती हुई चिंगारी हूं।
प्यार से मुझको रखोगे तो,
तुम्हारे लिए गुणकारी हूं।
कंधे से कंधा मिलाकर चलना हो तो
साथ तुम्हारे चल दूँगी
पर मुझको समझा नाकाबिल,
तो तुमको मै कुचल दूँगी ।
मै मां बनकर प्यार दूँगी
बहन बनकर सहारा
और पत्नी बनकर हिम्मत,
हर रिश्ता तुम्हारे साथ निभाऊंगी।
अगर परिवार पर विपदा आए,
तो धाल बनकर बचाऊंगी।
अगर मुझपे आंच भी आयी,
तो पर्वत फाड़ दिखाऊंगी।