STORYMIRROR

Dhananjay Kumar

Inspirational

3  

Dhananjay Kumar

Inspirational

वंदन

वंदन

1 min
129

अभिनंदन का वंदन हो 

राष्ट्र प्रेम का नंदन हो

दृष्टिपटल के भय रहित हो

जैसे अभिनंदन का वंदन हो

राष्ट्र हित में वो बेघर है,

तनिक भय रहित तेवर है।

योद्धा का तुम योद्धा हो ।

तनकी उत्कंठा नहीं घबड़ाहट की ।

भृकुटी तनी तेरी प्रत्यंचा जैसी ।

हमे खबर थी 

तुम राष्ट्र हित में सब कुछ कर दोगे निरछवर।

क्या कहूं ऐसी योद्धा को जिसके लिए कोई शब्द नहीं मेरे शब्दकोश में ।

वंदन है इस अभिनंदन का 

जय हो भारत ।

जय भारती । जय वीर पुत्र

      


ಈ ವಿಷಯವನ್ನು ರೇಟ್ ಮಾಡಿ
ಲಾಗ್ ಇನ್ ಮಾಡಿ

Similar hindi poem from Inspirational