STORYMIRROR

Kanika Dixit

Others Children

3  

Kanika Dixit

Others Children

नया मेहमान

नया मेहमान

1 min
443

घर में आया एक नया मेहमान,

टॉमी रखा था हमने उसका नाम।

कभी फुदकता कभी उछलता,

सभी देखकर हुए उसे हैरान ।

पापा ने बनाया उसके लिए एक छोटा सा मकान।

रोज़ उसे दूध पिलाकर हो जाते हम निफराम।

एक दिन उसने कर दिया हमें परेशान,

जब आए थे घर में कुछ रिश्तेदार।

भौं -भौं करके कभी उन्हें डराता,

तो कभी खाने की मेज़ पर चढ़ जाता।

उस दिन उसे संभालने का था सबसे बड़ा काम।

तब से हमने पकड़ लिए अपने कान,

पालतू जानवर रखना नहीं था आसान।



Rate this content
Log in