#जिंदगी
#जिंदगी
जिंदगी किताब का नाम है।
रोज़ एक नया पन्ना लिखने का अरमान है।
जिंदगी तो चाहत है,
अधूरी चाहत का ही तो, लक्ष्य नाम है।
जिंदगी में कहाँ आराम है,
हजारों पूरे करने ख्वाब है।
जिंदगी रुकने नहीं चलने का काम है।
हम तो इस दुनिया में मेहमान है,
बनानी एक नई पहचान है।
इस बड़ी सी दुनिया में हासिल करना एक मुकाम है
जिंदगी एक किताब का नाम है।
