STORYMIRROR

Garima Pant

Inspirational

3  

Garima Pant

Inspirational

आजाद जी कहानी

आजाद जी कहानी

1 min
200

आजाद जन्मे भारत में, 

देशभक्ति का जज्बा लिये,

देश को आजाद कराने में,

अपना सर्वस्व न्यौछावर किया, 

परतंत्रता भी काली रातों में, 

आजादी का सूरज लाया था, 

तोपे भी उसके सामने नतमस्तक थी,

ऐसा वो शूरवीर मानव था ,

गोरों का सपना ऐसा था, 

आजाद को बंदी बनाने का,

जिंदा तो पकड़ ना पाते गोरे,

अगर वह छला गया न होता,

गोरों को जिंदा वो ना मिला, 

अपने हाथों अपनी जान दे दी, 

ऐसे शूरवीर महापुरुषों को,

मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational