गणपति विराजे हमारे घर
गणपति विराजे हमारे घर
1 min
309
हे गणपति आओ हमारे घर,
जो रूखा सूखा होगा वो भोग लगा दूंगी,
मेरे घर आकर मेरे घर को पवित्र कर दो,
शिव के जो लाडले है,
भादो की चतुर्थी को आते है,
अपने साथ खुशिया अपार लाते है,
मेरे घर के दुःख दर्द मिटा दो,
सबको सही राह दिखा दो,
बप्पा मेरे घर आँगन महका दो,
तुझको रोज लड्डू का भोग लगाऊँ,
में रोज तेरी पूजा अर्चना करूंगी,
हे विघ्नहर्ता सारे जहाँ में रोशनी भर दे,
सबके दिलों में प्यार के फूल खिला दे,
गणपति विराजे मेरे घर,
मेरी सारी मुश्किल दूर कर दो।,
यही प्रार्थना हम दिन रात करते,
गणपति के चरणों में मेरा कोटि कोटि प्रणाम। ।
