STORYMIRROR

Garima Pant

Others

4  

Garima Pant

Others

मेरे सपनों की गुल्लक

मेरे सपनों की गुल्लक

1 min
262


सोचा आज अपने सपनों की गुल्लक खरीद लूं, 

उसमें में जहाँ भर की खुशियां भर लूं, 

जब कोई दुःखी हो तो उस पर वो खुशियां बिखेर दु, 

कोई भी जहाँ में दुःखी ना हो, 

मेरे सपनों के गुल्लक में मेँ हर खुशियो के पल चुरा कर रख लूं, 

जब किसी को जरूरत हो तो मेँ वो गुल्लक तोड़ दु, 

जिंदगी बहुत अजीब पहेली है, 

हर वो सपने जो मैने देखे हैं, 

वो अपने गुल्लक मेँ कैद कर लूं, 

मेरे सपनों का कोई रंग नहीं है, 

मेँ उन सपनों में रंग भर दूं 

मेरे सपनों की गुल्लक अनमोल है,

उसे कोई चुरा ना ले, 

ऐसा जतन कर दूं 

पैसे की गुल्लक तो सबकी होती हैं, 

मेरी गुल्लक प्यार, एकता, अपनापन की है, 

जो कहीं बाजार में मिलती नहीं, 

मैने जो सपनों की गुल्लक ली, 

वैसी गुल्लक कहीं मिलती नहीं।।



Rate this content
Log in