मुझे दूर जाना है
मुझे दूर जाना है
तू चल अब, चल तुझे चलते जाना है ।
तुझे दूर जाना है।।
तुझे दूर जाना है।।
तू चल अब, चल तुझे इतिहास बनाना है।
तुझे दूर जाना है।।
तुझे दूर जाना है।।
थकना मना है अब, पास मैं तेरे।
चलते जाना है तुझे बस चलते जाना है।
तुझे दूर जाना है ।।
तुझे दूर जाना है ।।
चल रहे हो तुम बस चलते आना है।।
पास मेरे आकर ,
तुझे शीतल बन जाना है ।
तुझे दूर जाना है ।।
तुझे दूर जाना है ।।
करता है क्यों चिंता जब पास मैं तेरे।
विश्वास से मेरे, मिलकर कदम बढ़ाना है।
तुझे दूर जाना है।।
तुझे दूर जाना है ।।
प्यास है तुझको न सबको बताना है।
पास आ जाओ, मुझे प्यास बुझाना है ।
तुझे दूर जाना है ।।
तुझे दूर जाना है ।।