हाँ मैं जोकर हुँ
हाँ मैं जोकर हुँ


सबको हँसाने के लिये खुद का गम छिपता हूँ मैं
सारे गम को भुला कर सबको रिझाता हूँ मैं
हाँ मैं जोकर हूँ ..
जिंदगी बेरंग हैं फिर भी रंग बिरंगे कपड़े पहनता हूँ मैं
सच के आंसू आँखों में लेकर झूठा आंसू दिखता हूँ मैं
हाँ मैं जोकर हूँ ...
फटे जूते सिले चप्पल फिर भी पहन कर आया हूँ मैं
एक वक़्त की रोटी नहीं खाने को फिर भी खेल दिखाने आया हूँ मैं
हाँ मैं जोकर हूँ ...
चेहरे पर सातों रंगों को रंग कर
गम को किसी कोने में रख कर
हर लोगों के चेहरे पर खुशियाँ देने आया हूँ मैं
हाँ मैं जोकर हूँ ....