मेरा नाम लिख दे...
मेरा नाम लिख दे...
अपने नाम के साथ मेरा नाम लिख दे
दिल में छिपा रखा है ओ राज कह दे..
कई बार देखा है मैंने तुमको आँखों से इशारे करते हुए
अब देर ना कर प्यार का इजहार कर दे..
रखा ही क्या है अब कुछ भी छुपाने में
प्यार करते हो तो ये बात अब सरे आम कर दे...
जिसको जलना है ओ तो जलेगा ही
बस तुम अपने ओठों से एक बार इकरार कर दे।।