तेरा क्या जायेगा
तेरा क्या जायेगा
देख ले एक बार सनम तेरा क्या जायेगा
किसी का कुछ हो ना हो लेकिन मेरा भला हो जायेगा
तेरी ये आँखों का काजल मुझ में जो बस जायेगा
दिल को धड़कने का एक वजह मिल जायेगा.
देख ले एक बार सनम तेरा क्या जायेगा
किसी का कुछ हो ना हो लेकिन मेरा भला हो जायेगा..
हर रोज छत पर आने का मैं तेरा इन्तजार करूँ
धूप हो या छाँव हो बस तेरा दीदार करूँ..
देख ले एक बार सनम तेरा क्या जायेगा
किसी का कुछ हो ना हो लेकिन मेरा भला हो जायेगा..

