डिस्लेक्सिया
डिस्लेक्सिया
डिस्लेक्सिया बीमारी नहीं
कमज़ोरी है, अनिच्छा है
और कभी कभी उपेक्षा है
हर कोई अपनी लिखना कहना चाहता है
कुछ सुनना या पढ़ना नहीं
हम सब डिस्लेक्सिक हैं
क्यों कि लिखा हुआ
नीली काली लाल
हरी स्याही में लिपटा हुआ
तो सब पढ़ लेते हैं
मगर reading between the lines
के लिए reaching between the mind and heart
होना होता है
चेहरे की ज़मीन से फिसलकर
आंखो के कुएं में एक रस्सी उतारकर
अंतस तक पहुंचना पड़ता है
और बहुत ही कम हैं ऐसे
जिनके पास ये डोर बनाने को ऐसा जूट होता है

