STORYMIRROR

डॉ वन्दना राजरवि

Action Inspirational

5.0  

डॉ वन्दना राजरवि

Action Inspirational

सैनिक के इंद्रधनुष के रंग

सैनिक के इंद्रधनुष के रंग

1 min
28K


उसके बदन का तापमान

समायोजित नहीं होता

ऐसी कूलर पंखे से।


वह सरहद की मिट्टी से

गर्मी ठंडी सब कुछ लेता

मिट्टी ही उसका घर

मिट्टी ही कंबल

मिट्टी ही चादर।


एक फोन से ही

उसके हफ्तों कट जाते

एक खत में वह महसूस कर लेता

मां के हाथ, पिता के पैर

बहन की शैतानी, भाई का बचपना

और ना जाने कितना कुछ।


उसने भी पढ़ा है

चाहा है हम सब की तरह

कई रंगों को

पर उसकी आंखों के प्रिज्म से

गुजरकर रोशनी

विबग्योर पैटर्न में नहीं दिखती

केवल, तीन रंगों में बंटती है।


हम सब आजादी खोजते हैं

वो हमें आजाद रखता है,

तिरंगा उसे, और वो

तिरंगे को आबाद रखता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action