हिंदी तुम :माता: हो
हिंदी तुम :माता: हो
तुमसे सीखा सबकुछ, मैने,
क्योंकि तुम माता हो ।।
जीवन रंगों से मिलाया तुमने
क्योंकि तुम माता हो ।।
प्यार ,स्नेह,गुस्सा,क्रंदन,सब
तेरी अभिव्यक्ति के स्वर हैं।
जीवन को संवारती हो,
क्योंकि तुम माता हो।।
हर शख्स को सिखाती हो,
रोज नया पाठ सुनाती हो।
भाव भंगिमा शब्दों की,
हर वक्त नई सी दिखाती हो।
तुम तभी माता कहलाती हो।।
प्यार दुलार, शब्दों में अपनापन ,
अप्रत्यक्ष ,प्रत्यक्ष,तुम कल्पतरू हो।
क्योंकि तुम माता हो ।।
हिंदी तुम सिर्फ भाषा और अभिव्यक्ति नहीं ।
हिंदी तुम तो माता हो,हिंदी तुम माता हो।