"सत्य सिर्फ सत्य है"
"सत्य सिर्फ सत्य है"
जीवन का हर मोड़ है सत्य ।
जीवन का हर दुःख दर्द है सत्य।
जीवन लिबास है शरीर का ।
जीवन की हर प्यास है सत्य।।
कितना कोई धन कमाले,
जीवन से वो जीते नाही।
जीवन है तो धन है सारा,
जीवन नाही ,तो धन भी नाही।
क्योंकि सत्य सिर्फ सत्य है।
