STORYMIRROR

Ranjeeta Dhyani

Inspirational

4  

Ranjeeta Dhyani

Inspirational

चरित्र की प्रधानता

चरित्र की प्रधानता

1 min
396

दौलत कमाने के खातिर

चरित्र को धूमिल मत करना

करना बड़ा नाम जीवन में

पवित्रता जीवित रखना

जीवन के किसी मोड़ पर

कभी ईमान डगमगाए तो

प्रभु भक्ति में ध्यान लगाना

गर मन विचलित हो जाए तो

शिक्षित होना तभी सफल है

जब पारदर्शी चरित्र होगा

सच्चाई हो बातों में, और

शालीनता का चित्र होगा

दुष्टता को न गले लगाना

निष्ठा से कर्म करते जाना

पथ भ्रमित कभी हो जाओ तो

सुविचार कर सुपथ पर चलते जाना

प्रतिष्ठित, प्रेरक व्यक्ति बनना

ज़िंदगी का सपना होता है

मगर सर्वप्रथम जीवन में

अच्छा इंसान बनना होता है

धन का वजूद रखने वाला

धनवान कहलाता है,

चरित्रहीन की होती है दुर्गति

चरित्रवान असीम सुख पाता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational