STORYMIRROR

Ritu Rose

Inspirational

4  

Ritu Rose

Inspirational

मेरे हमसफरगाना

मेरे हमसफरगाना

1 min
298


थामा जो हाथ नहीं छोड़ना बंधन यह प्यारा नहीं तोड़ना

साथ निभाना उम्र भर ए. मेरे हमसफर, ए मेरे हमसफर

1

उंगली छुड़ाकर बाबुल से मेरी थामले तुमने कलाई

जीवनसाथी मेरे बन गए बाबुल के बन गए जमाई

बाबुल का आंगन पीछे छुटा ससुराल का नया सफर

ए मेरे हमसफर, ए मेरे हमसफर

थाना... 

साथ... 

2

यादों की पोटली दिल में समेटे आगे कदम नजरे पीछे देखें

एक दो पल जरा ठहर जाऊ वापस तू आजा कोई तो कह दे

साथ हूं तेरे सबको देखे नजर

ऐ मेरे हमसफर ,ऐ मेरे हमसफर

थामा... 

साथ.... 

3

देश बेगाना लोग बेगाने दिल से फिर भी है अपनाने

रीत ना बदले इस दुनिया के आए जाए कितने जमाने

बन गई मैं परदेसी परदेस में अपना घर

ऐ मेरे हमसफर ऐ मेरे हमसफर

थामा.... 

साथ.... 

4

चल तेरी दुनिया में मुझको ले चल यहां तो गया है

सब कुछ बदल

बाबुल ने कर दिए पीले हाथ मा ने उड़ा दिया सुहाग आंचल

सच कहती है दुनिया बेटियां तो चिड़िया उड़ जाए फर

ऐ मेरे हमसफर ऐ मेरे हमसफर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational