STORYMIRROR

Amita Kuchya

Inspirational

4  

Amita Kuchya

Inspirational

सच कहने वाले हिम्मत वाले

सच कहने वाले हिम्मत वाले

1 min
246


सच कहने वाले यारों हिम्मत वाले होते हैं।

तूफान से टकराने का जज़्बा रखने वाले लोग कम होते हैं।

झूठ कहने वाले लोग के लंबे पांव नहीं होते हैं,

 झूठ ग़लत का साथ देकर अच्छे से अच्छे फंसते हैं

सच कहने वाले यारों हिम्मत वाले होते हैं ।

जिन्हें डर नहीं है, बिंदास वो जीने वाले होते हैं।

ग़लत का साथ न देकर जमीर को जिंदा रखने वाले होते हैं।

मन को संतोष मिले ,कहीं न दोष मिले ,ऐसे लोग विरले ही होते हैं।

एक पात पर चलने वाले बहुत लोग मिलते हैं

विषय परिस्थिति में साथ देने वाले कम लोग होते हैं।

परिवार और स्वयं को ताक में रखकर सच्चे लोग कम होते हैं,

सच कहने वाले यारों हिम्मत वाले होते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational