STORYMIRROR

Amita Kuchya

Children Stories

4  

Amita Kuchya

Children Stories

मेरे सपने अधूरे रह गए •••!!!

मेरे सपने अधूरे रह गए •••!!!

1 min
335


दिन‌ हो या रात बस एक ही सपना होता

मैं भी सुंदर डिजाइन के कपड़े पहनूं

पापा से कहती नये कपड़े दिला दो

पापा कभी कहते बर्थ डे में दिलाएंगे

कभी कहते दीवाली में दिलाएंगे

साल में दो-चार जोड़ी कपड़े ही आते

मन की ख्वाहिश होती

 हमेशा बदल बदल कर कपड़े पहनूं

बड़ी होने पर सोचा अपनी बुटीक खोल

सस्ते में नये डिजाइन वाले कपड़े बनाऊंगी

मैंने सिलाई सीखकर शौक पूरा किया

पर शादी होते ही बुटीक खोल न पाई

शादी होते ही जिम्मेदारी ऐसी आई

बूढ़े सास ससुर की जिम्मेदारी निभाई

फिर बच्चों की जिम्मेदारी से सपने

 अधूरे ही रह गये••••!!!



Rate this content
Log in