यही तो जिंदगी की तलाश है
यही तो जिंदगी की तलाश है
जीवन में उतार चढाव कितने भी आए
खुद को न खोना सदा ही आगे बढ़ना
यही तो जिंदगी की तलाश है,
चाहे आंधी आए, तूफान आए
कभी न घबराना हिम्मत कर बढ़ना
यही जिंदगी की तलाश है,
चाहे कोई कीचड़ उछाले
चाहे जीवन में कदम लड़खड़ाए
तो निराश न होना
यही तो जिंदगी की तलाश है,
मन कितना भी दुखी हो
दिल पर कोई भी बोझ हो,
तो मत घबराना यही तो जिंदगी की तलाश है,
अपने हो या पराए कितने भी जख्म दे
तो धैर्य मत खोना यही तो जिंदगी की तलाश है,
मंजिल की सफलता भले हीं न मिले
स्वाभिमान को मत खोना
यही तो जिंदगी की तलाश है,
जिंदगी में कितनी भी परीक्षा देनी पड़े,
आत्मविश्वास को मत खोना
यही तो जिंदगी की तलाश है,
स्वयं के वजूद को तलाश करनी पड़े
तो भी धैर्य और संयम को मत खोना
यही तो जिंदगी की तलाश है,
स्वयं में अहम को मत आने देना
जितना हो सके खुश रहना और
जिंदगी के मजे लेना
यही तो जिंदगी की तलाश है,
जीवन का हर सुख मिले या ना मिले
थोड़े में संतुष्ट रहना
यही तो जिंदगी की तलाश है।
