STORYMIRROR

Amita Kuchya

Inspirational

3  

Amita Kuchya

Inspirational

मेरी मां

मेरी मां

1 min
196


एक ममता रुपी आंचल है वो

मेरी क्षणिक सफलता पर खुश होती है वो

मेरी खुशी की खातिर त्याग समर्पण कर जाए है वो•••

तनिक सी मेरी परेशानी में परेशान होती है वो•••

संतोष ,धैर्य , सामंजस्य करने का गुण सिखाती है वो•••

आत्मविश्वास जगाए ,गलत को ग़लत कहना सिखलाए है वो•••

छोटी से छोटी सब परेशानी का हल है वो ••••

दिन हो या रात हर पल ख्याल रखें है वो••

बेटी को सदा दुआएं दे

उनकी खुशी में अपनी खुशी ढूंढे है वो•••

सही गलत नजरिए को बताए वो•••

नया जन्म,नयी दिशा , नयी उम्मीद,देती है वो•••

हर कदम पर कदम मिलाए

संघर्ष कर मंजिल का लक्ष्य दिखाएं है वो••••

कठिन समय में ढाल जो बन जाए ऐसी होती है वो•••


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational