STORYMIRROR

Neha Kumari

Inspirational

3  

Neha Kumari

Inspirational

पापा __हीरो नंबर वन,,,

पापा __हीरो नंबर वन,,,

3 mins
548

प्रिंसेज हूं मैं अपने पापा की, और मेरे पापा सुपर स्टार हीरो।

कड़ी से कड़ी धूप की भी क्या मजाल है कि वह मुझे मुरझा दें,

क्या मजाल है बरसात की, कि यूं मुझे भीगा दे।

दुनिया की कोई भी मुसीबत चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, मेरे पापा के सामने तो छोटी ही पड़ जाएगी।

मेरे पापा बड़े-बड़े चट्टानों को तो अपने हाथों पर नहीं उठा सकते परंतु मेरी समस्याएं जो मुझे चट्टानों से भी अधिक भारी लगती है उन्हें मेरे पापा अपने बाएं हाथ की चुटकियों में उड़ा देते हैं।

किसी ने मुझसे सवाल किया था कि इस दुनिया में सबसे अमीर कौन हैं,

आज मैं उसको बताना चाहूंगी कि दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति पापा हैं, जो दुनिया के सभी रंग बिरंगे खिलौने खरीद सकते हैं, जो हर तरह की मलाई वाली आइसक्रीम दिलवा सकते हैं, जो मुंह मांगा उपहार देते हैं।

सच कहूं तो यह दुनिया बडी खुशनसीब है,

जिनके पास पापा नाम की एक ऐसी ताबीज है,जो हर तरह की बुराइयों से हमारी रक्षा करती है।

वे लोग जो बड़े होने का दिखावा करते हैं सच बताऊं तो वे बड़े ही कमजोर होते हैं और कायर भी।

क्योंकि वे बड़ी बिल्डिंग में रहने का जो सपना देखते हैं, उस सपने को पूरा मेरे पापा करते हैं।

वे लोग ऊंची बिल्डिंग में लिफ्ट का सहारा लेते हैं, मगर मेरे पापा बिना चप्पल के भी सिर्फ बांस के सहारे बिल्डिंग के शीर्ष पर भी चढ़ जाते हैं।

फिर डरने की क्या बात है जो पापा मेरे साथ हैं।

जब सुबह लोग उठकर अपने बेड पर ही चाय की चुस्कियां लेते हैं और आनंद उठाते हैं तब मेरे पापा काम पर जाने के लिए जूते पहनते हैं।

वही जूता जिसे आज सात बरस हो गया है और पापा के लिए आज भी वे नए ही हैं। वही कुर्ता जिसका रंग उड़ गया है,कई बार सिलाई उधन गई परंतु उन्होंने उसे बार-बार सिलवाया बदला नहीं,

मगर मेरे लिए उन्होंने हर बार दिलवाया जूते नये और रंग बिरंगी तितलियों वाली फ्रॉक।

बाप ही वह शख्स है जो दिन रात पानी की तरह पसीना बहाता है। बच्चों की ख्वाहिश पूरी करता है।बच्चों की जरूरतें पूरी करने में देर ना हो इसीलिए वह काम पर से देर रात में लौटता है।

बाप ही है जो कभी आराम तो नहीं करता लेकिन बच्चों की जिंदगी मैं आराम लाने की कोशिश में पूरी दुनिया छान मारता है।

मेरे पापा बहुत बुढ़े तो नहीं मगर उनकी हालत और उनके अनुभव ने उन्हें बुढा बना दिया है।

फिर भी यह आलम है कि मेरे पापा लोहे के बड़े से बड़े खंभे उठा लेते हैं,सीमेंट की बड़ी से बड़ी बोरियां कंधों पर उठाकर बांस की सीढ़ियों पर बहुत दूर चढ़ जाते हैं।

है मेरी एक सहेली,

जो समझती है खुद को अकेली।

वह कहती है मेरे पापा इस दुनिया में नहीं।

इसीलिए मैं उसे बताना चाहूंगी कि जिंदगी देने वाला खोया है कहीं। अरे पापा तो हमें जिंदगी देकर हममें ही जीते हैं।

पप्पू कहता है मेरी नाक मेरे पापा जैसी है, लेकिन वह दुनिया छोड़कर चले गए हैं वह हमारे बीच नहीं है।

मैं उसे भी यह बताना चाहूंगी कि तुम्हारी रगों में पापा का खून है, तुम्हारी चाल पापा जैसी है, तुम्हारा रंग, तुम्हारी आंखें पापा जैसी है क्योंकि पापा तुझमे जिंदा है।

अरे ! पागल ऐसी बातें करते नहीं,

क्योंकि पापा कभी मरते नहीं।

पापा हमें जिंदगी देते हैं और हमारी जिंदगी खुशियों से भर देते हैं फिर वह हमसे अलग कब हैं, पापा हमेशा हैं और हमेशा रहेंगे।

मैं यह भी बता देना चाहूंगी सबको आज, मुझे पापा पर है बहुत नाज़।

कोई बादशाह या कोई बड़े घर का युवराज,

सज धज कर होकर घोड़े पर सवार,

आएगा मुझे लेने मेरे द्वार,

इसका तो मुझे नहीं है इंतजार, क्योंकि मुझे है अपने पापा से प्यार।

पापा की परी हूं मैं और मेरे पापा सुपरस्टार।

एक ही बार नहीं बार-बार, पता नहीं क्यों कहती रहती हो मैं यह मन ही मन,

इस दुनिया में पापा ही हैं हीरो नंबर वन।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational