STORYMIRROR

Rajdip dineshbhai

Abstract Inspirational Children

4  

Rajdip dineshbhai

Abstract Inspirational Children

प्रेरणा

प्रेरणा

1 min
216

चिंगारी हुई एक छोटी लकड़ी में 

और डर लग गया पूरे जंगल को 

किसान ने ठान लिया जब, तब 

डर लग गया उस जमीन बंजर को


दिया जलाया तो डर गया अंधेरा 

मदारी ने लकड़ी से आवाज की तब 

डर लग गया साँप को 

कुछ अनजाना बनकर,

कुछ गलत काम करके 


जब देखा आईने में तो डर लग गया 

अपने आप को

कैसे मिटाई जाएगी

मुझ पर पडी हर गलत छाप को 

खैर छोड़ शुरू कर अच्छी जिंदगी

और डाल दे कहीं ऐसे विचार खाक को...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract