संगीत
संगीत
सात सुरों से बना ये संगीत।
जैसे मन में बस जाए प्रीत।
मधुर भाषा की शैली में तू,
ढोल ताश सुरीली में तू,
ह्रदय की धड़कन में तू,
माटी की कण कण में तू,
झरने की कल कल में तू,
धारा के हर पल पल में तू,
कोयल की कुक में तू,
पपीहे की पी में तू,
सात सुरों से बना ये संगीत।
जैसे मन में बस जाए प्रीत।
घुंघरू की छन छन में तू,
हाथों के कंगन में तू,
दीपक के हर रंग में तू,
सरगम के संग में तू,
न जाने तेरे कितने रूप,
हर रूप तेरे स्वरूप,
सात सुरों से बना ये संगीत।
जैसे मन में बस जाए प्रीत।
