STORYMIRROR

Nilofar Farooqui Tauseef

Inspirational

4  

Nilofar Farooqui Tauseef

Inspirational

पापा मेरी दुनिया

पापा मेरी दुनिया

1 min
248



उंगली पकड़ने से क़लम तक का सफ़र दिया।

पापा आपने मुझे, जीने का हुनर दिया।

पालकहार भी मेरे, गुरु भी मेरे ।

दुनिया भी मेरी, दुनिया के खिलौने भी मेरे।

आप नायक ही नहीं, मेरे आशियाँ भी हैं।

टूटते हौसलों के बीच मेरे कहकशां भी हैं

आप से बेहतर दुनिया में, कौन समझ पाया है?

सब ने धोका दिया, सिर्फ आपने अपनाया है।

साया नहीं अब मेरे ऊपर आपका बाकी रहा।

सब कुछ लूट गया, और क्या बाकी रहा।

दुआ तो आज भी आपकी असर करती है।

ये ज़िन्दगी आपके नाम से ही पापा बसर करती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational