फूल और तितली का रिश्ता
फूल और तितली का रिश्ता
अलग अलग प्रकृति की माया
प्रकृति तेरी अजीब सी छाया
इस छाया मे तितली और फूलों का रिश्ता
एक अजनबी दास्तां और इन दोनों का किस्सा
ये फूल नहीं, ये तो सरगम है उस डाली की
जिसने सारा जगत बनाया उस रंगबिरंगी लाली से
ये तितली नहीं, ये तो सजावट है उस प्रकृति की
जिसने सारा जगत बनाया उस रंगबिरंगी लाली से
यह फूल और तितली सुन्दर प्रेम का प्रतिक है
जैसे इस दुनिया मे,
माँ और बच्चों का,
पति और पत्नी का,
भाई और बहन का,
इस सभी के रिश्तों की इक अनोखी रीती है।
