कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
गुजारिश है हमारी,
आप घरों में बैठिये
जीना चाहते हो ज्यादा,
तो अपनी ज़िद छोड़िये
कर रहे है, लाखों कोशिशें
आपसे वादा है हमारा,
जान दे के भी,
ख्याल रखेंगे तुम्हारा..
यही वक्त है सब्र,
और मीठे इंतज़ार का,
सुन लो भाई, तुम्हारे
और हमारे जीवन का
तुम कर सको,
जितना हम कह रहे हैं
गुजारिश है हमारी,
आप घरों में बैठिये,
और अपनी ज़िद छोड़िये,
अपनी ज़िद छोड़िये।