STORYMIRROR

Diya Chaurasiya

Inspirational Others

3  

Diya Chaurasiya

Inspirational Others

हम है! आप फिक्र छोड़ीये

हम है! आप फिक्र छोड़ीये

1 min
11.9K

हर शहीद के खून पे, मुझे नाज़ है 

मुझे हर देश की सीमा पर सम्मान है 

हर जवान, हर देश का रखवाला होता है

हर शहीद, हर परिवार का आधार होता है 

हम है! अपने देश के लिए 

हम है ! अपने मातृत्व भूमि के लिए 

हम है ! आप फ़िक्र छोड़ीये ..... 


अपने फायदे के लिए, हमें राजनीति ना बनाइये 

हमारे शहीद होने पे, राजनीति का मुद्दा ना उठाइए

हम खुश रहेंगे, जब आप खुश रहोगे

आप से यही विंनती है, 

हमारे परिवार को सहानुभूति दीजिए

आप से यही विनती है 

राजनीति द्वारा लड़ाई का मुद्दा ना फैलायें...

हम है! अपने देश के लिए 

हम है ! अपने मातृत्व भूमि के लिए 

हम है ! आप फ़िक्र छोड़ीये ..... 


खून किसी का भी बहे, 

वो तो परिवार का ही था

दुश्मन मरे या कटे, 

वो तो एक इंसान ही था

दर्द सबको होता है

दिल सबका रोता है

रोती दिलाना वाला, 

जब भगवान को प्यारा होता है, 

हर दर्द को बाँटने वाला बेसहारा होता है.

हर जवान एक माँ का लाडला होता है... 

हम है! अपने देश के लिए 

हम है ! अपने मातृत्व भूमि के लिए 

हम है ! आप फ़िक्र छोड़ीये ..... 



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Inspirational