मेरे भोले ने दी ईदी
मेरे भोले ने दी ईदी
भगवान, ईश्वर, रब और ख़ुदा सब
नेकि के बस अलग–अलग नाम हैं।
कहते हैं नेक इरादे से किये
कर्म को वो बरक़त देता है।
महादेव ने मेरी निःस्वार्थ इबादत
कुबूल कर मुझे रहमत बरखी है।
आज ईद पर हर दुखों को हर,
मेरे भोले ने मुझे ईदी दी है।
