माँ
माँ
मेरी माँ,प्यारी माँ,भोली मेरी माँ,
माँ ने ख़ुदा का है मतलब बताया,
बचपन से हीं रब का पाठ पढ़ाया,
मैंने माँ मे ख़ुदा को है पाया,
मेरी माँ प्यारी माँ भोली मेरी माँ।।
मेरी गुस्ताखियों के लिए,
फरियाद भी है करा,
ख़ालीपन को मेरे,
तूने ही है भरा।
मेरे लिए ओ माँ,
ख़ुदा से भी है लड़ा।
मेरी माँ, प्यारी माँ, भोली मेरी माँ।।
कभी दोस्त बनकर,
कभी गुरू बनकर,
कभी मारकर,
फिर प्यार कर,
मुझको सदा संभाला,
सीने से अपने लगाया,
माँ ने ख़ुदा का है मतलब बताया।
मैंने मेरी माँ में हीं,
रब को है पाया,
मेरी माँ, प्यारी माँ, भोली मेरी माँ।।