रंगमंच के एक्टर
रंगमंच के एक्टर
ये कहलाते ईश्वर के अवतार
इनको कर्म से है प्यार
भूखे प्यासे रहकर भी ये
अपना फर्ज निभाते हैं
मेहनत कर न जाने
कितनों की जान बचाते हैं
गले में स्टेथस्कोप पहने
क्या है दोस्तों इनके कहने
डेंगू मलेरिया या हो कोई
बुखार करते फौरन ये सब का
उपचार अमीर गरीब सभी का रखते ध्यान
करो सब इनका सम्मान।
बीमारियों के रंगमंच के हैं
ये सबसे बड़े एक्टर
सब इन्हें कहते हैं डॉक्टर।
