STORYMIRROR

Phool Singh

Inspirational

4  

Phool Singh

Inspirational

गीत खुशी के गांएगें

गीत खुशी के गांएगें

1 min
207

क्षमा,दया, करूणा जहाँ बसी हो

हम ऐसी दुनियाँ बसाएंगें

प्रेम- मैत्री से रहे जहाँ पर

हम खुशी के गीत गाएंगे ।।


दुर्भावना रहे न दिल में

शुद्दता हृदय में लाएंगे

एक-दुजे के सहयोग से यारों

बस आगे बढ़ते जाएंगे।।


कर्म बनेगा धर्म हमारा

उसी के गुण सब गाएंगे

धर्म- जाति का भेद न होगा

मानवता धर्म अपनाएंगे।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational