STORYMIRROR

Devendra Singh

Inspirational

5  

Devendra Singh

Inspirational

योग कर

योग कर

1 min
387

रोग वाली बदलियाँ छट जाएंगी बस योग कर

तितलियां उत्साह की मंडराएंगी बस योग कर


कुर्सियों पर बैठ कर खुद को बनाया पिलपिला

परत मोटापे की भी हट जाएंगी बस योग कर


मानसिक अवसाद लेकर घूमता है दर-ब-दर 

प्रातः बेला शांत मन से बैठ के बस योग कर


रक्त के  संचार  में जो हो रही है गड़बड़ी

योग से सारी नशें खुल जाएंगी बस योग कर।।


डॉक्टर  को फीस मोटी दे रहा  है बेबजह

रुग्ण काया पुष्प सी खिल जाएगी बस योग कर


द्वेष की कालिख ज़मी है हृदय के आगार में

प्रेम के साबुन से वो छुट जाएगी बस योग कर


चरमराती  हड्डियां  है  लड़खड़ाते  हैं  कदम

कैल्शियम की गोलियां फिक जाएगी बस योग कर


कब्ज़ से आंतें है जकड़ी घूमता लोटा लिए

चार दिन में गैस भी मिट जाएगी बस योग कर


पेट निकला थुलथुला तो रह गया बिन ब्याह के

लड़कियों की लाइनें लग जाएगीं बस योग कर


व्यग्र मस्तिष्क में नहीं सुविचार आते हैं कभी

'देव' तेरी पंक्तियाँ लिख जाएगी बस योग कर।।


এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Inspirational