STORYMIRROR

Jhilmil Sitara

Inspirational

4  

Jhilmil Sitara

Inspirational

अंधेरे की जरूरत

अंधेरे की जरूरत

1 min
270

तारों को देखकर हमने जाना

वो रौशन तो दिन में भी होते हैं,


मगर नज़रों में हमारे आने के लिए,

रात के अंधेरों से मुस्कुरा कर गुजर जाते हैं।


ऐसी ही फ़ितरत कुछ - कुछ है जिन्दगी की

इम्तिहानों की गर्दिशें निखार देती हैं।


अंधेरा कितना भी गहरा क्यों ना हो,

चमकते हुए किरदार दूर से भी


निगाहों को रौशनी से भर जाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational