डॉक्टर
डॉक्टर
जीवन देने वाली मां है
तो जीवन बचाने वाला डॉक्टर।
मां देती है जन्म हमें
तो जीवन दान देता हमें डॉक्टर ।।
मानव शरीर दिया ईश्वर ने
दिए असंख्य लोग धरती पर ।
इतनों की रक्षा करें कैसे
इसके लिए बनाया डॉक्टर ।।
जीना लगे अच्छा स्वस्थ शरीर से
शरीर को जो समझे वही डॉक्टर ।
हो जाए जब यह बीमार तब
याद आए हमें जो, वो है डॉक्टर ।।
अपनी चिंता किए बिना ही
ठीक तुम्हें करता है डॉक्टर ।
तुम्हें स्वस्थ कर खुद खुश होता
पुण्य कर्म करें धन्य है डॉक्टर ।।
सुना है पीड़ा हरने वाले को
भगवान कहा जाता है ।
धरती पर इस काम को
करने वाले को वैध कहा जाता है।।
ईश्वर का ही रूप दूसरा
इसको भी समझा जाता है।
नमन तुम्हें हे वैध, चिकित्सक
तू तो प्राणों का दाता है।।
