STORYMIRROR

Deepika Kumari

Others

2  

Deepika Kumari

Others

प्यार का प्रतीक

प्यार का प्रतीक

1 min
137

आधुनिक जीवन के व्यस्त सफर में

व्यस्त हैं जब सब खुद के जीवन में

खुद की गृहस्थी से मुक्त कराने

एक दिन को

आता ये त्यौहार।


मिलते है जब कई परिवार

निभाने को रिश्तों का प्यार

प्यार भाई और बहन का

प्यार भाभी और ननद का

प्यार बहन का बहन से भी है

जुड़े और भी रिश्ते इससे

प्यार का प्रतीक है ये त्यौहार।



Rate this content
Log in