प्यार का प्रतीक
प्यार का प्रतीक
1 min
137
आधुनिक जीवन के व्यस्त सफर में
व्यस्त हैं जब सब खुद के जीवन में
खुद की गृहस्थी से मुक्त कराने
एक दिन को
आता ये त्यौहार।
मिलते है जब कई परिवार
निभाने को रिश्तों का प्यार
प्यार भाई और बहन का
प्यार भाभी और ननद का
प्यार बहन का बहन से भी है
जुड़े और भी रिश्ते इससे
प्यार का प्रतीक है ये त्यौहार।
