प्रभावित हुआ प्यार
प्रभावित हुआ प्यार
ये कोविड महामारी पड़ गई बहुत भारी,
प्रभावित हुआ प्यार घटी मासूमियत सारी।
बाहर न निकले सब रहे एक संग घर में,
त्रुटियों पर लगाया ध्यान अपनी नज़र में।
घटा आपसी प्यार अति निकटता में हमारी,
ये कोविड महामारी पड़ गई बहुत भारी,
प्रभावित हुआ प्यार घटी मासूमियत सारी।
मासूम सारे बच्चे भी कैद हो गए मकान में,
छिन गई आजादी घूमना था जिनकी शान में।
मासूमियत खोने से बाधाएं आईं बड़ी ही सारी,
ये कोविड महामारी पड़ गई बहुत भारी,
प्रभावित हुआ प्यार घटी मासूमियत सारी।
इंसानियत की मांग है हम इंसानियत निभाएं,
बिना शर्त करें प्यार कभी कोई इसमें न लाएं।
बच्चों को दें दुलार है जिम्मेदारी सब हमारी,
ये कोविड महामारी पड़ गई बहुत भारी,
प्रभावित हुआ प्यार घटी मासूमियत सारी।
