STORYMIRROR

प्रभात मिश्र

Tragedy

4  

प्रभात मिश्र

Tragedy

पिता श्री

पिता श्री

1 min
289

खलती मुझको रही

हमेशा कमी यही

जब कभी भी धूप

जमाने की आ पड़ी


देखा जब किसी को

अंगुली पकड़े कभी

मन मसोसे रह गया

ये कमी बहुत खली


लडखड़ाया जब भी मै

कोई थामने आया नही

मन कसक कर रह गया

याद भर आयी चली


भीड़ में लोगों की जब

तबीयत अपनी घबराई

कमी आपकी बहुत खली

आँखे भर हैं कडुवाई


जब भी मन की बात

मुँह तक ना आ पायी

मन मारे रह गये हम

याद फिर फिर आयी


हर पल अनुभव की

एक रिक्तता पिता जी

खलती मुझको सदा रही 

बस आपकी कमी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy