फूलों सा महकती तुम हो
फूलों सा महकती तुम हो
फूलों सा महकती तुम हो,
चिड़ियों सा चहकती तुम हो,
मेरी आरजू हो मेरी दिल्लगी तुम हो,
एक बात कहूँ
मेरा दिल मेरी आरजू तुम ही हो,
मेरे लिए फूल गुलाब का तुम ही हो,
तुम सा मैं मेरी आरजू तुम ही हो,
पता नहीं असल जिंदगी में
मिलोगी भी कि नहीं तुम
पर ख्वाबों में मैनें थामा है
हाथ जिसका वो आरजू तुम ही हो।

