STORYMIRROR

Padma Motwani

Abstract

4  

Padma Motwani

Abstract

फूल

फूल

1 min
392

बगिया की रौनक खिलता गुलाब है

जिसके संग सभी फूलों का साथ है।


लाल, गुलाबी, पीला लिबास उनका

पत्तों का रंग सदैव हरा ही रहता।


हर फूल पवित्र प्रेम का पैगाम देता 

कुदरत संग वह भी उल्लास मनाता।


सूरजमुखी सूरज से मोहब्बत करता

मोगरा हवा संग संग खुशबू बिखेरता।


रातरानी रात के आगोश में महकती

रजनीगंधा को चांद की चाहत होती।


मधुर असली स्मित है फूलों के पास

मदमस्त निर्मल मन है फूलों के पास।


हर दिन नया दिन होता हर फूल का

उसका ध्येय है बिखेरना सौरभ का।


आरंभ से अंत तक फूल सुंदर सौगात है

हर अवसर की शोभा इसका उपकार है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract