फूल रक्तिम गुलाब का
फूल रक्तिम गुलाब का
मौसम अति सुहाना आ गया है,
प्रेमी युगल रोमांचित बन रहे है,
महकते हुए रक्तिम गुलाब को देखकर,
प्यार से मदहोशी में झूम रहे है।
कोई शबनम के लिये बेताब हो रहा है,
उद्यान में उसका इंतजार कर रहा है,
रक्तिम गुलाब का फूल हाथ में लेकर ,
शबनम को प्यार से पुकार रहा है।
शबनम दौड़कर पास आ रही है,
प्रियतम रक्तिम गुलाब उसे दे रहा है,
शबनम के हाथ में रक्तिम गुलाब दे कर,
पहले प्यार का इकरार कर रहा है।
शबनम प्यार से मुस्कुरा रही हे,
रक्तिम गुलाब को जुल्फों में लगाती है,
शबनम रक्तिम गुलाब से शराबी बनकर,
"मुरली" की बांहों में सिमट रही है।