STORYMIRROR

Usha R लेखन्या

Tragedy

4  

Usha R लेखन्या

Tragedy

फूल- एक संस्मरण

फूल- एक संस्मरण

1 min
443

आज परीक्षक बन परीक्षा भवन की खिड़की से

अचानक जब देखा तो लगा कि ये

नीले, पीले, लाल, गुलाबी, सफ़ेद फूल,

हरे-हरे पत्तों पर बिखरे, आकर्षित करते फूल

पुकार रहे अपनी छटा लिए, आओ देखो हमें, हम हैं प्यारे -प्यारे फूल

बगिया में हैं पौधे, पत्ते और डालियों पर झूला झूलते ये सुन्दर फूल

लेकिन इनको पसंद आने वाले,

अपनी किलकारियों से कलरवित करने वाले

अभी हैं अपने-अपने घरों की चार दीवारी में बन्द फूल

आधी छुट्टी की घंटी से भर जाती थीं जो राहें

अब केवल झड़े पत्तों से भरी हुई इन सब फूलों की आहें 

जो कभी खेलते-कूदते, दौड़ते-गिरते-संभलते,

झूला झूलते, वे अभी हैं घरों की चार दीवारी में बन्द फूल

है आस इन नीले, पीले, गुलाबी, सफ़ेद फूलों की तरह

वे मजबूरी को भगा जल्द घरों से बाहर आ खिल उठेंगें,

मुस्कुराएँगें कूदेंगें, खेलेंगें जिन्हें देख,

हम कभी इधर इठलाएँगें कभी उधर इतराएँगें

नीले, पीले, लाल, गुलाबी, सफ़ेद

फूल, हरे-हरे पत्तों पर बिखरे, आकर्षित करते फूल

पुकार रहे अपनी छटा लिए, आओ देखो हमें, हम हैं प्यारे -प्यारे फूल!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy