STORYMIRROR

Usha R लेखन्या

Inspirational

4  

Usha R लेखन्या

Inspirational

मेरे पूज्य

मेरे पूज्य

1 min
223

चरणवन्दन उनको, जिन्होंने अपना बहुत कुछ देकर, हम पर उपकार किया

कर कमल वन्दन उनको, जिन्होंने अपना समय दिया और हमारा निखार किया

कर कर अपना कर अग्रित, हमने उनसे जो चाहा वो माँग लिया

नेत्रों की चमक व मुख स्मित से, जिन्होंने अपनी अमिट छाप को छोड़ दिया

उनके प्रेम, दुलार और डाँट-फटकार को कर धूमिल हमने,

नही कभी मुसीबतों से अपने जीवन को तार लिया

चरणवन्दन उनको, जिन्होंने अपना सबकुछ हमपर वार दिया

करकमल वन्दन उनको, जिन्होंने अपना तन-मन हमपर हार दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational