फ्रेंड्स
फ्रेंड्स
मैं ज़माने के लिए बहुत गरीब था,
पर मैं जानता था की मैं कितना अमीर था,
इसलिए नहीं कि मैंने कोई खजाना छुपाया था,
बल्कि इसलिए कि मेरे सर पे मेरे दोस्तों का साया था !
ना ही मैं कोई बहुत बड़ा योद्धा था,
ना ही उनके रहते कभी मैं मर सकता था,
यूँ तो बहुत कमज़ोर था,
पर उन चार दोस्तों को लिए,
मैं पूरी दुनिया से लड़ सकता था !
यूँ तो मेरे दुश्मनों की गिनती बहुत थी,
पर वो दूर खड़े बस अपना हाथ मलते थे,
मेरे चेहरे से कभी मुस्कुराहट हटती नहीं थी,
इसलिए वो मुझसे ज्यादा मेरे दोस्तों से जलते थे !
मेरे जिंदगी में मुश्किल तमाम थी,
पर इन्होंने कभी मुझे अपनी मुश्किलों से,
मिलने नही दिया,
मैं फिसला तो बहुत बार था,
पर इन्होंने कभी गिरने नहीं दिया !
मेरी जिंदगी में इनका बस इतना ही किरदार है,
अगर ये हैं तो फिर सब में जीत है,
वरना फिर सब में हार है !
