STORYMIRROR

Sarika Bansode

Romance Fantasy Inspirational

4  

Sarika Bansode

Romance Fantasy Inspirational

फोटो

फोटो

1 min
265

चलो अलग होने से पहले, इक फोटो खींचते हैंl

हम भी कभी मिले थे, इसकी निशानी छोड़ते हैं l


ना तुम इकरार करना ना हम इनकार करेंगे 

कि दोनों के दिल, दिल ही दिल धड़कते थे 

फिर भी ख़ामोशी से, चलो दुनियादारी रखते हैं 

हम भी कभी मिले थे, इसकी निशानी छोड़ते हैं l


हम कभी भूलेंगे नहीं, ना तुम याद रखना 

आधी जिंदगी काटने के बाद, सही कोई लगा है 

काश हर कदम मिल जाते, इंसान हमें अपने जैसे 

यही सोचकर फिर, नयी तलाश करते हैं 

हम भी कभी मिले थे, इसकी निशानी छोड़ते हैं l


हाथों में आपका हाथ होता, तो एक मिसाल बना पाते 

आपकी खुशी के लिये, दिन-रात एक कर जाते 

मन की लगन हो सच्ची, तो असंभव कुछ होता नहीं 

चलो अपने आगाज को, बेजुबान करते हैं 

हम भी कभी मिले थे, इसकी निशानी छोड़ते हैं l


शायद तुम्हारे बाद हमें, किसी पर एतबार ना हो 

शायद तुम्हारे बाद हम, हम ही ना रहें 

दो पल काफ़ी होते हैं किसी को अपना बनाने के लिये 

किस्मत ने मिलाया पर, हम ही नहीं मिलना चाहते हैं 

फिर भी,

कभी मिले थे, इसकी निशानी छोड़ते हैं l


ये वक़्त सही नहीं, पास में तुम नहीं 

सौ जंग जीत जाते, पर जीत में तुम नहीं 

तुमसे मिलकर बिछड़ना, मौत से कम नहीं 

चलो गले लगकर, जी भरके रो लेते हैं 

हम भी कभी मिले थे, इसकी निशानी छोड़ते हैं l



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance